– प्रशांत निशांत
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ” व पवन सिंह इन दिनों खून पसीना की राह पर चल चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ जहाँ खून बहाने की राह पर चल चुके हैं वहीं पवन सिंह पसीना बहाने की राह पर चल रहे हैं. दोनों स्टार दरअसल अपनी नई फिल्म ‘खून-पसीना’ में खून व पसीना की राह पर चलते दिखेंगें.
निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक की भूमिका में हैं जिसका मानना है कि मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है वही पवन सिंह का मानना है कि मंजिल पाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है. प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म में निरहुआ व पवन का शानदार एक्शन दिखेगा. फिल्म में खून व पसीना की लड़ाई में जीत किसकी होती है ये तो फिल्म प्रदर्शन पर मालूम पड़ेगा.
फिल्म का निर्माण हिन्दी फिल्म “आशिक बनाया आपने” व “दिल दिया है” फेम निर्माता बाला भाई ने किया है. इस फिल्म में पाखी हेगड़े व मोनालिसा दो नायिकायें हैं. फिल्म के गीतकार अशोक कुमार दीप, बिनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, संगीतकार अशोक कु. दीप है.
600 total views, 2 views today