भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का जलवा इन दिनों गोरखपुर में खूब दिख रहा है यहां सीमा सिंह अपनी फिल्म ‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’ के लिए आयटम नंबर कर रही हैं। सीमा सिंह कहती हैं गोरखपुर मेरे लिए काफी लकी है। कैरियर की पहली फिल्म ‘कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाई के’ की पूरी शूटिंग गोरखपुर में ही हुई थी। इस फिल्म ‘कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाई के’ में सीमा सिंह ने पहली बार आयटम नंबर किया था और आज वे सौ से ज़्यादा फिल्मों में आयटम नंबर करने के बाद दोबारा गोरखपुर में अपनी फिल्म ‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’ की शूटिंग कर रही हैं। डांसिंग क्वीन का खिताब जीतने वाली सीमा सिंह को गोरखपुर का खान पान काफी पसंद है। वे कहती हैं यहां की लस्सी और मिठाई कमाल की है। मुंबई में ये चीजें ऐसी नहीं मिलतीं। वैसे आपको बता दूं कि गोरखपुर में एक पांच सितारा होटल में रुकी सीमा सिंह को पटना की मीडिया ने खूब हाईप दिया। खुद सीमा सिंह कहती हैं मुझे उत्तर प्रदेश और बिहार जाना काफी अच्छा लगता है। वे कहती हैं मैं खुद उत्तर प्रदेश की हूं, ऐसे में भोजपुरी भाषियों के बीच जब मुझे इस फिल्म की शूटिंग का आमंत्रण मिला तो मैंने तुरंत हां कह दिया। इस दौरान सीमा सिंह से लोगों ने ऑटोग्राफ लिया तथा उनके साथ फोटो ग्राफ भी निकलवाया। सीमा सिंह इस आयोजन को यादगार अनुभव बताती हैं। वैसे आपको बता दें कि आज लगभग हर फिल्म में आयटम नंबर करनेवाली सीमा सिंह का जलवा साफ बताता है कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह अपने डांस के ज़रिये लोगों के दिल में उतर चुकी हैं जो लोगों के दिल में उतरता है वही होता है नंबर वन स्टार।
(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)
608 total views, 5 views today