बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘चुन्नूबाबू सिंगापुरी‘, जिसका निर्माण चीन के निर्माता के. एस. टेन्ग व पोलोनिया वत्स एन्टरटेनमेन्ट द्वारा किया जा रहा है, में अभिनेता बालेश्वर सिंह खलनायक के रूप में नजर आयेंगे.
कई फिल्मों व धारावाहिकों में अलग-अलग किरदार निभाने के बाद अब बालेश्वर सिंह अब सिर्फ खलनायक की ही भूमिका कई फिल्मों में निभा रहे हैं. इनकी अन्य आने वाली फिल्म ‘रूपिया के बोल बाला’, ‘गरदा उड़ा देब’, ‘बुलन्दी’, तथा ‘हम मस्ताने’ इत्यादि हैं.
फिल्म चुन्नूबाबू सिंगापुरी को संगीत से संवारा है छोटे बाबा नें एंव गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, राजेश मिश्रा व अशोक सिन्हा ने.
इस फिल्म के निर्देशक हैं मनोज श्रीपति झा तथा मुख्य कलाकार हैं चुन्नूबाबू सिंगापुरी, प्रिया शर्मा, राखी त्रिपाठी, नेहा श्री, आनन्द मोहन, धर्मेंन्द्र सिंह, सारिका संघमित्रा, द्विव्या द्विवेदी, जे.के. सिंह, विनोद मिश्रा, संजीव झा और बालेश्वर सिंह. मारधाड़ हीरा यादव ने करवाया हड़ आईटम नृत्य सीमा सिंह कर रही हैं.
(स्रोत – रामचन्द्र कुन्दन)
283 total views, 2 views today