भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी दो भाषाओं में बनायी जा रही फिल्म ‘गरदा उड़ा देब’ तथा ‘गदर मताही’ में एक नये अवतार में नजर आने वाले हैं छत्तीसगढ़ के हीरो शशिमोहन सिंह. यह पहली बार हो रहा है कि भोजपुरी फिल्म ‘गरदा उड़ा देब’ में हीरो ‘सुपर मैंन’ के रूप में नजर आने वाला है. शशिमोहन का यह गेटअप हिन्दी फिल्म ‘रा वन’ को भी पीछे छोड़ देगा.
इस फिल्म मंे हीरो का दो अलग अलग गेटअप है एक ओर जहाँ शशीमोहन सिंह खेत-खलिहान में खाटी भोजपुरिया लुक में काम करते हुए दिखायी देंगे, वही दूसरी ओर दुश्मनों के दाँत खट्टे के करने के लिए सुपर मैन बनकर मजलूमों की सुरक्षा करते नजर आयेंगे.
इस फिल्म के निर्माता हैं – सुखजीत सिंह ’धामी’ तथा सह निर्माता – आर. के. श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एवं पीयुष नवानी. कथा-पटकथा व निर्देशन की बागडोर संभाली है – रजनीश झांँजी ने. संगीत-सुनील सोनी, गीत-राजेश मिश्रा, संतोष झाँजी व के. डी. सिंह तथा पार्श्व-संगीत-छोटे बाबा का है. नृत्य-तरूण निषाद, कैमरा-दीपक बावनकर, कला निर्देशन-कलिंगा तथा मारधाड़-शैलेन्द्र मास्टर का है. मुख्य कलाकार हैं-शशीमोहन सिंह, बबली, रीतू पाण्डेय, प्रदीप कौशिक, बाली कुर्रे, पूरन कोरी, पुष्पेन्द्र सिंह, मिनी झाँजी, लक्षित हर्सुल, हेमलाल एवं बालेश्वर सिंह. तथा आईटम नृत्य संभावना सेठ ने किया है.
(स्रोत – रामचंद्र कुंदन)
357 total views, 2 views today