मुंबई में हुए छठे भोजपुरी अवार्ड प्रोग्राम में बेस्ट कॉमेडियन केटेगरी में अपने गबरू उस्ताद यानी के.के. गोस्वामी का नाम भी फिल्म ‘सैयां के साथ मड़ैया में’ और ‘देवरा बड़ा सतावेला’ के लिए नोमिनेट हुआ . हालाँकि बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड इस बार के.के. को नहीं मिला लेकिन इससे के.के. हताश बिल्कुल ही नहीं हैं. इस बाबत के.के. का कहना है -“दर्शकों का प्यार ही मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड है.”

वाकई के.के. का नाम और इमेज आज हर उम्र के दर्शकों के बीच हद से ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है. इन दिनों सब टी.वी. पर आ रहे सुपरहिट हो चुके कॉमेडी सीरियल ‘गुटर गूं’ में के.के.मूक भाषा में कुछ ऐसी ‘गुटर-गूं’ कर रहे हैं की दर्शक उन्हें देखकर लोट -पोट हुए जा रहे हैं.


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

 256 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: