बरसो पहले दिलीप कुमार पर एक गाना फिल्माया गया था “साला मैं तो साहब बन गया” जिसे गाया था किशोर कुमार ने. आज भी यह गाना उतना ही लोकप्रिय है. पिछले दिनों दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर इसी गाने की याद को ताजा करने के लिए एक भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त किया गया, जिसका नाम है “साला मैं तो साहब बन गया”. एमकेजी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में नायक की भूमिका में हैं सुपर स्टार पवन सिंह और नायिका हैं मोनालिसा.

मुहूर्त के अवसर पर मधुकर आनंद के संगीत निर्देशन में फणीन्द्र राव द्वारा लिखे गए गाने की रिकोर्डिंग भी की गयी जिसे गाया खुद पवन सिंह ने. मुकेश कुमार व अजय सिंह द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं मुकेश के.देव. उन्होंने बताया की इस गाने पर अपनी नयी फिल्म का नाम रखने का मकसद ही दिलीप कुमार साहब को इज्जत देना है. उन्होंने कहा की यह फिल्म दिलीप कुमार को समर्पित कर दी है क्योंकि उन जैसे महान कलाकार बार बार धरती पर नहीं आते और ये हमारा सौभाग्य है की दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उनकी फिल्म का शुभारम्भ किया गया.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: