हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन व भोजपुरी के चर्चित निर्माता दीपक सावंत ने अपनी नई भोजपुरी फिल्म ‘‘गंगादेवी’’ में भोजपुरी क्वीन पाखी हेगड़े को ‘‘गंगादेवी’’ बनाया है. जी हाँ, हिन्दी और दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री नगमा को ‘‘गंगा’’ में व ‘‘गंगोत्री’’ में हिन्दी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री भूमिका चावला को गंगोत्री बनाने वाले दीपक सावंत पाखी के अभिनय क्षमता से इस कदर प्रभावित हुए की उन्होंने ‘‘गंगादेवी’’ में किसी हिन्दी अभिनेत्री को न लेकर पाखी पर ही विश्वास जताया. पाखी गंगादेवी में एक ऐसी लड़की की भूमिका में है जो राजनीति शास्त्र से ग्रेजूएशन करने के बाद राजनीतिक कार्यकर्त्ता की पत्नि बन जाती है. फिर क्या होता है यही फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म के द्वारा वर्त्तमान राजनीतिक स्थित पर प्रहार किया गया है. फिल्म में पाखी के नायक है भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘‘निरहुआ’’. फिल्म के निर्देशन को कमान संभाली है अभिषेक चड्डा ने.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: