हाल ही में एम.डी.वी. मोशन पिक्चर्स की फिल्म ‘ प्यार के बंधन ना टूटे मितवा’ का म्यूजिक लौंच बड़ी धूम-धाम से हुआ.

इस अवसर पर वहां मौजूद थे फिल्म के निर्माता प्रवीण कुमार और निर्देशक महमूद आलम. इस फिल्म में कुल 9 कर्णप्रिय गीत हैं जिसके बोल लिखें हैं जाहिद अख्तर और श्याम देहाती ने, जबकि गीतों को सुरों से सजाया है राजेश गुप्ता ने. वहीँ इसमें अपनी मधुर आवाज का जादू चलाया है गायक उदित नारायण, कल्पना, इंदु सोनाली, पामेला जैन, खुशबू जैन,शशिकांत और आलोक कुमार ने. फिल्म का म्यूजिक जारी किया है किंग म्यूजिक कंपनी ने. इस फिल्म के कलाकार हैं- संजीव राजपूत,मनोज टाईगर,अनुराधा,निशि शालिनी और निखिल राज.


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

 301 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: