भोजपुरी सिनेमा के असली ‘रंगबाज’ हैदर काजमी की कंपनी नरजिस म्यूजिक ने अब ऑडियो के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों के डी.वी.डी. राइट्स के क्षेत्र में भी पैर फैला लिया है. कंपनी ने जहां सुपर डुपर हिट फिल्म ‘रंगबाज’ का डी.वी.डी. राइट्स खरीदा है. वहीं कई बड़ी फिल्मों के संगीत अधिकार भी नरजिस म्यूजिक अगले माह पूरे वर्ल्ड में एक साथ जारी करेगी.

नरजिस म्यूजिक पहली ऐसी कंपनी है जो भोजपुरी सिनेमा और उसके गोनों को ना सिर्फ सर्वश्रेष्ठ तरीके से प्रमोट करती है बल्कि आम लोगों तक अपने बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से पहुंचाती भी है. नरजिस म्यूजिक ने हाल ही में दो सौ भोजपुरी एलबम के भी संगीत अधिकार खरीदे हैं.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

 312 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: