भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह अब डकैत की भूमिका में नजर आएंगे. पवन मिथिला टॉकीज के बैनर तले बन रही ‘‘डकैत’’ में डकैत के क्रेन्द्रीय भूमिका में होंगे. निर्माता मनोज कुमार चौधरी के इस फिल्म में पवन सिंह के साथ हॉट अदाकारा मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा व प्रतिभा पाण्डेय जलवे बिखेरेंगी. फिल्म के लेखन-निर्देशन की कमान संभाली हैं रविभूषण ने. फिल्म में पवन सिंह ढ़ाढ़ी व मुछो के साथ एकदम नये लूक में आएंगे. फिल्म की पूरी शुटिंग पिछले दिनों बड़ौदा के विभिन्न लोकेशनों पर कर ली गई. फिल्म में मनीष चतुर्वेदी, लोक गायक आनंद मोहन, संजय वर्मा, आफरीन खान, विजया, दीपक भाटिया, गौरीशंकर अनिल यादव व सोम भूषण की अन्य प्रमुख भूमिकाएं है. फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान व प्रचारक प्रशांत-निशांत है. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुम्बई में जोर-शोर से जारी है.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)
664 total views, 6 views today