भोजपुरी फिल्मों की स्टार अदाकारा पाखी हेगड़े ने पिछले दिनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका व अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘‘वूमेन फ्राम द इर्स्ट’’ के सफलता के लिए कामना की. पाखी के साथ ‘‘वूमेन फ्राम द ईर्स्ट’’ के निर्देशक जीत मथारू भी थे. गौरतलब है की पाखी की इस पहली हिन्दी फिल्म को लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहा गया है. पाखी ने हाल ही में इस फिल्म के प्रमोशन सांग की शुटिंग चंडीगढ़ में पूरी की जो जल्द ही टी॰वी॰ चैनल्स पर दिखेगा. ‘‘वूमेन फ्राम द ईस्ट’’ का प्रदर्शन विश्व महिला दिवस पर 8 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में किया जा रहा है. इस फिल्म में पाखी ने अपनी बेहतरीन अदाकरी का परिचय दिया है, जिस किसी ने भी फिल्म के रशेज देखे हैं वे पाखी के अभिनय का कायल हो गया है. हमारी तरफ से भी पाखी की हिन्दी फिल्मों में सफलता की कामना.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)