– प्रशांत निशांत

भोजपुरी फिल्मों की नं. 1 नायिका पाखी हेगड़े सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. वे बचपन से ही अमिताभ व उनकी फिल्मों की दीवानी रही हैं. पाखी हेगड़े अब अपनी निजी जिन्दगी की इसी भूमिका को बड़े पर्दे पर भी बखूबी निभाते दिखेंगी. शिव फिल्मस् के बैनर तले बन रही निर्माता बालाभाई की फिल्म “खून पसीना” में पाखी एक ऐसे युवती की भूमिका में है जो बिग बी की फैन है और एक दिन जब वे उनके ही एंग्री यंगमैन अवतार में दुश्मनों पर प्रहार करते हुए निरहुआ को देखती है तो उसे अपना दिल दे बैठती हैं. फिल्म के निर्देशक रामाकांत प्रसाद हैं. फिल्म में पाखी के अपोजिट सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” है. फिल्म में पाखी के ऊपर कई मनमोहक दृश्य व गीत फिल्मायें गये हैं.

 286 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: