भोजपुरी फिल्मों के उभरते सितारे व ‘‘देवरा बड़ा सतावेला’’ लहरिया लुट ए राजा जी’’ ‘‘मैं नागिन तू नगीना’’ ‘‘पियवा बड़ा सतावेला’’ व हालिया सुपरहिट फिल्म ‘‘ट्रक ड्राईवर’ फेम अभिनेता प्रदीप पाण्डे ‘‘चिंटू’’ को हाल ही में बिग हिन्दुस्तान राईजिंग स्टार सर्वश्रेष्ठ नवोदित सितारा अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस श्रेणी में प्रदीप पाण्डे ने दो अन्य हिन्दी सितारे निखिली द्विवेदी व सोनू सूद को पटखनी दे कर यह पुरूस्कार जीता है. प्रदीप पाण्डे को यह पुरूस्कार छोटे पर्दे की ललिया यानी की रतन राजपूत ने दिया. इस पुरूस्कार को पाकर गदगद प्रदीप इसका पूरा श्रेय अपने पिता व भोजपुरी के नं.1 निर्देशक राजकुमार पाण्डेय को देते हैं. गौरतलब हैं कि चिन्टू की हालिया रिलीज ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ की धूम इन दिनों पूरे बिहार में है.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

 327 total views,  4 views today

By Editor

%d bloggers like this: