आई. एल. गुप्ता फिल्म बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया मजदूर’ का शुटिंग राजपिपला व मुंबई के अलग-अलग खूबसूरत लोकेशनों पर संपन्न किया गया. जिसके निर्माता हैं एस. एल गुप्ता तथा निर्देशक हैं अमर बेताब, सह निर्देशक सुजीत सिंह, यह फिल्म समाज में व्याप्त अनाचार, दूराचार, भ्रष्टाचार और घिसी पिटी परम्पराओं तथा समाज में हो रहे कुरीतियों और विकृतियों का सही आइना दिखाकर एक सही दिशा देने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में इमोश्नल, कॉमेडी और एक्शन भरपूर है.

इस फिल्म से हमें एक भोजपुरिया स्टार मिलेगा, मुकेश कुमार. फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से शुरू हो गया है. फिल्म को कैमरे में कैद किया है श्यामल चक्रवर्ती ने, तथा संगीत से संवारा है गुणवंत सेन व मिथलेश रंजन ने. गीत विनय बिहारी, अशोक सिन्हा, और इमरान अंसारी के हैं. नृत्य बाली, कथा पटकथा अमर बेताब, संवाद इमरान अंसारी, और मारधाड़ हीरा लाल यादव का है.

कलाकार हैं – मुकेश कुमार प्रतिभा पाण्डेय, बाली (छेदी), बंदिनी मिश्रा, गोपाल राय, दिपक भाटिया, नीरज राज पोडेल, समर्थ चतुर्वेदी, देव सिंह, कैलाश चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रिती सिंह, चंदा, मनीष गुप्ता, पुरूषोत्तम इत्यादि.


(स्रोत – दिनेश यादव)

 284 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: