भोजवुड की हसीन अदाकारा सुप्रेरणा इन दिनों भोजपुरी फिल्मों के नये सितारे मनोज द्विवेदी के सीटियों से परेशान है. मनोज सुप्रेरणा के प्यार में पागल है ओर उनको लुभाने में लगे हैं. अरे रूकीए, अगर आप मनोज व सुप्रेरणा के बारे में कुछ ऐसा-वैसा सोच रहे हैं तो रूकिए.
दोस्तों, दरअसल मामला पूरा फिल्मी है, मनोज द्विवेदी व सुप्रेरणा की जोड़ी श्री पद्मावती पिक्चर्स एवं इंटरटेन्मेंटस के बैनर तले बन रही ‘गजब सिटी मारे सईंया पिछवारे’ में देखने को मिलेगी. इस फिल्म में मनोज द्विवेदी व सुप्रेरणा का लव एंगल है. निर्माता अनिल जी सिंकर की इस फिल्म में एक्शन स्टार सुदीप पाण्डेय, मोनिका बत्रा, संजय पाण्डेय, विरेन्द्र विद्रोही, संजय वर्मा, वाहिद हाशमी, सोनिया मिश्रा की प्रमुख भूमिका है. फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा, फणीन्द्र राव, संगीतकार छोटे बाबा, छायांकन नीटू इकबाल, नृत्य निर्देशक संतोष, एक्शन हीरा यादव हैं. बकौल मनोज-सुप्रेरणा यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी.
फिल्म की पूरी शूटिंग पिछले दिनों सूरत (गुजरात) के विभिन्न लोकेशनों पर पूरी कर ली गयी है.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)
448 total views, 2 views today
Tu cheez baadu aisan
Tohra pe k naa mari…..