भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी ने पिछले दिनों जबरदस्त हेलीकाप्टर स्टंट किया। स्टंट भी ऐसा कि जिसने भी देखा सबकी थोड़ी देर के लिए सांसें थम गयी। मनोज तिवारी पहले ऐसे भोजपुरी सुपर स्टार भी बने जिन्होंने हेलीकाप्टर स्टंट किया। जी हां! मनोज तिवारी का यह हेलीकाप्टर स्टंट आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘‘यादव पान भंडार’’ में। इस फिल्म का निर्माण जितेश दुबे ने किया है। इस हेलीकाप्टर स्टंट में भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी के अलावा नंबर वन खलनायक संजय पांडे ने भी भाग लिया। पानवालों की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म ‘‘यादव पान भंडार’’ का निर्देशन किया है अजय कुमार ने जबकि फिल्म में मनोज तिवारी की नायिका हैं गुंजन पंत। ‘‘यादव पान भंडार’’ का निर्माण पायल दुबे कर रही हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं जीतेश दुबे। निर्देशक अजय कुमार की इस फिल्म में दिखाया जायेगा कि किस तरह एक पान विक्रेता अपनी जिन्दगी के झंझावात दौर से गुजरता है। इस फिल्म को लेकर जीतेश दुबे भी काफी खुश हैं। वे कहते हैं मनोज तिवारी इस फिल्म में कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार मनोज तिवारी और गुंजन पंत की जोड़ी नज़र आयेगी। अपनी भूमिका से गुंजन पंत भी काफी खुश हैं। वे कहती हैं मनोज तिवारी जी के साथ शूटिंग के दौरान काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लिए मैं जीतेश दुबे और निर्देशक अजय कुमार को भी धन्यवाद देना चाहूंगी। एक से बढ़कर एक वास्तविक और खूबसूरत लोकशनों पर शूट हो रही है ‘‘यादव पान भंडार’’ में कमाल के गाने भी हैं। मनोज तिवारी इस फिल्म के बारे में साफ कहते हैं जीतेश दुबे ने मुझे जब ‘‘यादव पान भंडार’’ की कहानी सुनायी तो मैं चौंक पड़ा कि क्या वाकई पान विक्रेताओं की जिऩ्दगी इतनी जटिल है। जीतेश दुबे इसके पहले भोजपुरी की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘धर्मवीर’, ‘मुन्नीबाई नौटंकीवाली’ तथा ‘बृजवा’ का निर्माण कर चुके हैं। उनकी फिल्म ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है। ‘मार देब गोली केहू ना बोली’ में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और गुंजन पंत के साथ-साथ डायनामिक एक्टर दीपक दुबे की मुख्य भूमिका है। ‘‘यादव पान भंडार’’ में नये लुक में भी नजर आयेंगे मनोज तिवारी। यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक एक्शन और रोमांटिक रियलटी फिल्म है ऐसा निर्देशक अजय कुमार का दावा है। श्री कृष्णा क्रियेशंस के बैनर तले बन रह इस फिल्म में दीपक दुबे, बृजेश त्रिपाठी और सीमा सिंह की भी मुख्य भूमिका है। गीतकार हैं श्याम देहाती जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनन्द। एक्शन डायरेक्टर शकील शेख।


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: