भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी की फिल्में इन दिनों बिहार और मुंबई में सफलता का परचम लहरी रही हैं. ज़ाहिर सी बात है कि भोजपुरी सिनेमा को अपनी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से नया जीवन देने वाले मनोज तिवारी के चेहरे पर चमक साफ दिखाई दे रही है. मनोज तिवारी अभिनीत फिल्म ‘इंसाफ’ जहां मुंबई और बिहार में सफलता का डंका बजा रही है वहीं मनोज तिवारी की ही एक और फिल्म ‘एलान’ का सफलता का आलम यह है कि बिहार में यह फिल्म डंके की चोट पर एलान कर रही है कि भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी आज भी दर्शकों के पसंद नम्बर वन हैं. मनोज तिवारी की फिल्म ‘एलान’ बिहार के सत्तर से ज़्यादा सिनेमाघरों में सफलता का परचम लहरा रही है. इस फिल्म के बिहार के वितरक तथा जाने माने फिल्म निर्माता निर्देशक सुनील बुबना साफ कहते हैं कि मनोज तिवारी अभिनीत फिल्म ‘एलान’ बिहार में काफी अच्छा व्यापार कर रही है. फिल्म में मनोज तिवारी की भूमिका लोगों को काफी पसंद आ रही है. उधर ‘इंसाफ’ की सफलता का आलम यह है कि मुंबई और आसपास के सभी सिनेमाघरों मंे ‘इंसाफ’ देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ‘इंसाफ’ के मुंबई वितरण कंपनी ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट के प्रदीप भईया तथा हरीश जायसवाल भी ‘इंसाफ’ के व्यापार को लेकर काफी खुश हैं. वे कहते हैं ‘इंसाफ’ कमाल की फिल्म है. इस फिल्म की सफलता का आलम यह है कि मुंबई और भिवंडी मे इस फिल्म को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. ‘एलान’ तथा ‘इंसाफ’ की सफलता से ना सिर्फ मनोज तिवारी बल्कि पूरे भोजपुरी वर्ल्ड में गजब का उत्साह है. इन दोनों फिल्मों की सफलता से वे निर्माता भी काफी खुश हैं जो भोजपुरी सिनेमा की तरक्की चाहते हैं. वैसे आपको बता दूं कि भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी की इन दोनों फिल्मों ‘इंसाफ’ तथा ‘एलान’ देखने महिलाओं की भी भारी भीड़ रही है. ‘इंसाफ’ का निर्माण जाने माने फिल्म निर्माता अभय सिन्हा ने किया है जबकि ‘एलान’ का निर्माण अभिनेता राहुल राय की किंपनी राहुल राय प्रोडक्शन ने किया है.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: