एक्शन किंग मनोज पाण्डेय एक बार फिर झमेले में फंसते नज़र आ रहे हैं. एक्ट्रेस सुप्रेरना सिंह के साथ चल रहा उनका पुराना विवाद इस मोड़ पर आ खड़ा हुआ कि उनके हाथ पाण्डेय जी के गिरेबान तक जा पहुंचे. और वो भी पूरी पुलिस फ़ोर्स के सामने. वैसे घबराइए नहीं क्योंकि हालत अभी तक नियंत्रण में ही है. हम बात कर रहे हैं इसी जोड़ी की आनेवाली फिल्म ‘राजाजी’ की. जिसमें दोनों के बीच की ज़बरदस्त केमिस्ट्री को डायरेक्टर रवि कश्यप ने मनोरंजक अंदाज़ में पेश किया है. रवि कश्यप की इस एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म में मनोज पाण्डेय राजा मिश्रा नाम के एक ऐसे पुलिसिये के किरदार में हैं जो गुंडों से अपने स्टाईल में निपटता है. रवि कश्यप के मुताबिक – ‘राजाजी’ भोजपुरी में बन रही एक्शन फिल्मों के मुकाबले इस मामले में सबसे अलग है कि यहाँ एक्शन ज़बरदस्ती ठूंसे नहीं गए हैं. बल्कि वो पत्रों के मनोभाव और सिचुएशन के मुताबिक कहानी की डिमांड के रूप में मौजूद हैं. हालांकि फिल्म के हीरो मनोज पाण्डेय हैं लेकिन सुप्रेरणा की परफोर्मेंस उनके मुकाबले कहीं भी कमतर नहीं है. बहरहाल, इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

 327 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: