राज इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन एवं अभिषेक फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘राम रहीम के नाता’’ का संगीतमय महुर्तू अंधेरी (पश्चिम) स्थित त्रिनेटी स्टूडियो में निर्माता संतोष सर्राफ ने नारियल तोड़कर किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मोद्योग से जुड़े तमाम कलाकार, टैक्निशियन उपस्थित थे। फिल्म में कुल 10 गाने हैं। फिल्म की शूटिंग 8 जून से बिहार के गोपाल गंज शहर एव नेपाल में की जायेगी। फिल्म पूरी तरह एक्शन एवं कॉमेडीे से भरपूर है।
निर्माता संतोष सर्राफ एंव सेराज आलम निर्देशक निर्मल के0सी0, लेखक नागेन्द्र उजाला, संतोष सर्राफ, गीत संतोष सर्राफ, नागेन्द्र उजाला, संगीत भूपेन्द्र कुमार छायांकन देवेन्द्र तिवारी ,नृत्य कानू मु,खजी,सह निर्माता मुन्न भौकाली,गिायक-गायिका कल्पनाा, उदित नारायण, साधना सरगम, विनोद राठौड़ एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला
मुख्य कलाकार विराज भटट,कृष्णा भटट,राहुल मौर्या,संजय पाण्डे,विपिन सिंह,हरीष,भूवन आनंद ,ज्योती राज, अजय तिरजु,


(संजय भूषण पटियाला के रपट)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: