भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद का भी जवाब नहीं. बेचारे विनय बाबू इन दिनों पगलाए हुए हैं और उनके पगलाने की वजह है प्रेम कहानी. जिन्दगी में भले ही कभी विनय आनन्द का नाम किसी नायिका से प्रेम प्रसंग में नहीं जुड़ा हो और विनय बाबू अपनी धर्म पत्नी ज्योति आनन्द के प्रति पूरी वफादारी दर्शाते रहे, मगर इन दिनों वे पागल प्रेमी बन कर घूम रहे हैं.
नहीं समझे आप माजरा, तो चलिए हम बताते हैं. दरअसल भोजपुरी की सबसे ज़्यादा चर्चित फिल्म ‘यादव पान भन्डार’ से रातों रात सुर्खियों में आए निर्देशक अजय कुमार की अगली फिल्म का नाम है ‘पागल प्रेमी’. इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे.
निर्माता नवीन कुमार सिंह द्वारा निर्मित तथा सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ को लेकर विनय आनन्द ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक अजय कुमार भी काफी उत्साह में हैं. इसकी कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है. गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव. फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द.
यह फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर जा रही है जिसमे विनय आनन्द के कई लुक नजर आयेंगे.
(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)
316 total views, 2 views today