भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद और चर्चित निर्देशक अजय कुमार की टीम इन दिनों जबरदस्त मेहनत कर रही है निर्माता नवीन सिंह की फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की शूटिंग में. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ में चल रही है. इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ तथा इसके निर्देशक अजय कुमार एवं निर्माता नवीन सिंह की विनय आनंद काफी तारीफ करते हैं. विनय आनंद साफ कहते हैं अजय कुमार एक ब्रिलियंट डायरेक्टर हैं तथा ‘पागल प्रेमी’ निश्चित ही सुपर डुपर हिट फिल्म होगी. नवीन सिंह के बारे में विनय आनंद कहते हैं नवीन सिंह जी काफी अच्छे निर्माता हैं. वे पूरी टीम का खास ख़्याल रख रहे हैं तथा वे काफी अच्छे इंसान भी हैं. भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी तथा गुंजन पंत को लेकर ‘यादव पान भण्डार’ जैसी चर्चित फिल्म निर्देशित करनेवाले अजय कुमार अपनी दूसरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ को लीक से हटकर बन रही भोजपुरी फिल्म मानते हैं. इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है. विनय आनंद का भी जवाब नहीं. बेचारे विनय बाबू इन दिनों पगलाए हुए हैं और उनके पगलाने की वजह है इस फिल्म की प्रेम कहानी. इन दिनों वे पागल प्रेमी बन कर घूम रहे हैं. सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे. ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है. गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव. फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: