भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद ने पिछले दिनों हैरतअंगेज स्टंट किया। जी हां! भोजपुरी में बन रही फिल्म ‘कजरा मोहब्बत वाला’ के लिए विनय आनंद ने यह स्टंट किया। इसी के साथ फिल्म की शूटिंग भी ख़त्म हो गयी। ‘कजरा मोहब्बत वाला’ का निर्माण निर्माता हरीश जायसवाल, प्रमोद शास्त्री तथा धर्मेन्द्र सिंह ने किया है जबकि इस फिल्म के निर्देशक हैं श्रीधर शेट्टी। पूरी तरह रोमांटिक थ्रिलर और एक्शन से भरी ‘कजरा मोहब्बत वाला’ में विनय आनंद की नायिका हैं प्रतिभा पांडे। इस फिल्म में कुनाल सिंह पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे। ‘कजरा मोहब्बत वाला’ को लेकर विनय आनंद काफी खुश हैं। वे कहते हैं-कमाल की फिल्म बनाया है निर्माता हरीश जायसवाल, प्रमोद शास्त्री और धमेन्द्र सिंह ने। ‘कजरा मोहब्बत वाला’ के जरिये विनय आनंद के कई राज भी निर्देशक श्रीधर शेट्टी खोलेंगे। विनय आनंद, श्रीधर शेट्टी की भी तारीफ करते हैं। वे कहते हैं श्रीधर शेट्टी जी कमाल के निर्देशक हैं। इस फिल्म में पहली बार प्रमोशनल सांग कर रही अनारा गुप्ता कहती हैं इस फिल्म से नया ट्रंेड शुरु होग। पी.जे. फिल्म्स प्रोडक्शन एण्ड हरीश टेलीफिल्म के बैनर तले बनी रही ‘कजरा मोहब्बत वाला’ के मुख्य कलाकार है-विनय आनंद, धीरज पंडित, प्रतिभा पाण्डे, मनोज टाइगर, अनिल यादव, प्रणित जायसवाल और कुनाल सिंह साथ में विश्वजीत चटर्जी। फिल्म के प्रचारक हैं शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा और अरुण।
(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)
794 total views, 7 views today