भोजपुरी फिल्म ‘अखाड़ा’ से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले धर्मेन्द्र सिंह कई फिल्मों में कुशल अभिनय करके अपने अभिनय की प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह अलग-अलग भूमिका निभाने में प्रवीण हैं. निर्माता निखिल नंदा द्वारा निर्मित तथा अशोक अत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बुलंदी’ में खलनायक की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. वहीं फिल्म ‘चुन्नूबाबू सिंगापुरी’ में सह-नायक की भूमिका से लोगों को हंसायेंगें. इसके अलावा इनकी कई अन्य फिल्में भी जल्द ही प्रदर्शित होने वाली हैं.

अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह के अनुसार फिल्म ‘ चुन्नूबाबू सिंगापुरी’ एक पारिवारिक और साफ सुथरी फिल्म है इस फिल्म को हर आदमी अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकता है. यह फिल्म पोलोनिया वत्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले चीन के निर्माता के.एस. टेंग द्वारा बनायी जा रही है जिसे निर्देशित कर रहे हैं मनोज श्रीपति झा और मुख्य भूमिका में चुन्नू सिंगापुरी हैं.


(स्रोत – रामचंद्र कुंदन)

 266 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: