प्रभा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘सईयां भइलन परदेसिया’ की शूटिंग समाप्त हो गयी है. इस फिल्म में गायक सुमित बाबा बतौर नायक परदे पर दिखेंगे. साथ ही मोनालिसा, कल्पना शाह और प्रतिभा पाण्डेय का अभिनय देखने को मिलेगा. फिल्म निर्देशक सुबोध गांधी ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी समाज के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. यह फिल्म भिखारी ठाकुर की बिदेसिया का यूटर्न है. इसकी पूरी शुटिंग बिहार के सोनपुर, हाजीपुर व नया गाँव इलाकों में की गई है.

निर्माता, लेखक व गीत राम जी सिंह, निदेशक सुबोध गांधी, छांयाकन हीरा सरोज, नृत्य नेहाल सिंह, संगीत लाल पाठक और मुख्य कलाकार सुमित बाबा, मोनालिसा, कल्पना शाह, प्रतिभा पाण्डेय, आनंद मोहन ब्रजेश त्रिपाठी, सुमती बनर्जी, अरविंद पोदार, प्रकाश गौतम, कैलाश चौधरी अरूणा सिंह, बबलू सिंह एवं अरूण कुमार सिंह हैं.


(स्रोत – संजय भूषण पटियाला)

 369 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: