– शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा
भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ने पिछले दिनों फिल्म ‘जंजीर’ के लिए डांस ब्लास्ट किया. जी हां! सीमा सिंह ने निर्देशक रवि सिन्हा की इस फिल्म के लिए मुंबई से दूर सिलवासा में आयटम नम्बर किया तो लोगों का भारी हुजूम सीमा सिंह की एक झलक पाने के लिए उमड़ा पड़ा. निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक सीमा सिंह का डांस में कोई जवाब नहीं. ‘जंजीर’ फिल्म के आयटम नम्बर के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की. गजब का कास्ट्यूम पहने सीमा सिंह ने फिल्म ‘जंजीर’ के लिए जब डांस किया तो सारे लोग खुशी से झूम उठे. सीमा सिंह कहती हैं जब मुझे इस फिल्म की शूटिंग का आमंत्रण मिला तो मैंने तुरंत हां कह दिया. इस दौरान सीमा सिंह से लोगों ने ऑटोग्राफ लिया तथा उनके साथ फोटो ग्राफ भी निकलवाया. सीमा सिंह इस आयोजन को यादगार अनुभव बताती हैं. वैसे आपको बता दें कि आज लगभग हर फिल्म में आयटम नंबर करनेवाली सीमा सिंह का जलवा साफ बताता है कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह अपने डांस के ज़रिये लोगों के दिल में उतर चुकी हैं जो लोगों के दिल में उतरता है वही होता है नंबर वन स्टार.
759 total views, 10 views today