मुंबई और बिहार में हंगामा मचाने को तैयार ‘केहू हमसे जीत ना पाई’

– शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा


उत्तर प्रदेश में हंगामा मचाने के बाद भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ अब बिहार और मुबई में हंगामा मचाने जा रही है. गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया था. इस फिल्म ने उत्तर प्रदेश में सफलता का नया रिकार्ड बनाया था. और अब बारी है बिहार और मुंबई की. ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ बिहार में 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही है तो मुंबई में 27 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्माण डा. विजाहत करीम और सुरोहिता करीम ने किया है, जबकि निर्देशक हैं एम.आई. राज. देशभक्ति एवं सैन्य कारनामों पर आधारित ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में देश के दुश्मनों के नापाक क़दम को रोकते दिखेंगे एक दो नहीं बल्कि 12 स्टार. भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी और लीक से हटकर बनी इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ की शूटिंग गोरखपुर में की गयी है. ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का निर्माण किया है जाने माने निर्माता डॉ. विजाहत करीम और डॉ. सुरहिता करीम ने. जी.के. फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक एम.आई. राज. इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रिंकू घोष की जोड़ी ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के बाद एक बार फिर नजर आयेगी.

इस मल्टी स्टारर फिल्म में रवि किशन, रिंकू घोष, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, मोहित घई, राजीव दिनकर, महेश राजा, हितेन्द्र पांडे, प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है. इस फिल्म के गीत नफीस आलम, एस.के. चौहान, फणिन्द्र राव, संतोष पुरी, श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है सतीश अजय, राम प्रवेश और अमरेश झा ने. फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को कैमरे में क़ैद किया है आकाश दीप ने. जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में राम शेट्टी ने एक्शन दिया है. फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं सुनील सिंह.

तो अभी से तैयार हो जाईये बिहार में 13 जनवरी और मुंबई में 27 जनवरी को ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का कमाल देखने के लिए.

Loading

कुछ त कहीं......

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll Up