अरविन्द अकेला कल्‍लू की ‘आवारा बलम’ के ट्रेलर की धूम

युवासुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्‍लू को अब चाकलेटी व लवर बॉय के रूप में दर्शकों ने देखा है, किन्तु अब वे पूरी तरह से हैरतअंगेज कारनामों के साथ एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं साथ ही उनके रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. यह सब देखने को मिलेगा उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्‍म ‘आवारा बलम’ में, जिसका ट्रेलर वेब म्‍यूजिक के द्वारा लांच किया गया है. इस फिल्म में वे तनुश्री और प्रियंका पंडित के साथ रोमांस करते नजर आये हैं. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि ‘आवाराबलम’ फुल फ्लेज एक्‍शन फिल्‍म है, जिसमें रोमांस का भी शानदार तड़का लगाया गया है. फिल्‍म के निर्देशक चंदन उपाध्‍याय के बारे में कल्लू ने कहा कि मैंने था कि मुझे फुल एक्शन मूवी करना चाहता हूँ, उन्होंने फिल्‍म ‘आवारा बलम’ की कहानी सुनाई और मैंने तुरंत हां कह दी. अब यह फिल्म रिलीज को तैयार है. फिल्‍म की कहानी काफी अच्‍छी है और मेरे साथ तनुश्री और गार्गी प्रियंका के शानदार केमेस्‍ट्री आप सभी दर्शकों को देखने को मिलेगी. पी. एन. जे. फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘आवारा बलम’ के निर्माता निशिकांत झा हैं. फिल्म के निर्देशक चन्दन उपाध्याय ने ही कथा-पटकथा लिखे हैं, जबकि संवाद राजेश पांडेय के हैं. गीत प्यारेलाल यादव कवि जी, श्याम देहाती, आजाद सिंह व सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. संगीत अविनाश झा घुंघरू का है. एक्शन हीरा यादव और नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सिनेमेटोग्राफी डी. के. शर्मा है. मुख्य भूमिका में अरविंद अकेला कल्लू के साथ तनुश्री, गार्गी प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, हीरा यादव, देव सिंह, पप्पू यादव, समर्थ चतुर्वेदी, मातृ, धामा वर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी, एस. सी. मिश्रा, संजीव मिश्र, महेश आचार्य, शकीला माजिद, शिवांगी शाही आदि हैं.

फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए कृपया इस लिंक को ओपन करें – https://www.youtube.com/watch?v=lvjTCJwEJ-s


(रामचन्द्र यादव)

Loading

Scroll Up