एमआरपी ग्रुप प्रस्तुत फिल्म ‘इश्क दीवाना’ के निर्माता व निर्देशक ने मिल कर भोजपुरी सिनेमा के एक्शन-सम्राट अभिनेता मनोज आर. पाण्डेय के समानान्तर एक एक नये चहेरे को उतारने का फसला लिया है जिसका चयन आडिशन के जरिए किया जाएगा.
निर्माता निर्दशक चाहते हैं कि इस फिल्म में एक ऐसा चेहरा भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को दें जो उनके लिए नया हो, और यही कहानी की मांग भी है. इसलिए किसी नयी अभिनेत्री को मनोज आर. पाण्डेय के सहयोगी कलाकार अदाकारा के रूप में उतारने का फैसला लिया गया है.
फिल्म के लिए कलाकारों को चुनने के लिए पहला आॅडिशन बिहार के भागलपुर शहर में दिनांक 23 अगस्त 2015 को होगा.
इस फिल्म के निर्माता दीपक आर पाण्डेय व आशीष झा हैं.
(संकेत जे सिंह)