नगीना के बाद छोरा गंगा किनारे वाला में नजर आएँगे मन्टुलाल

mantu-chintu
छठ के महान पर्व पर गीत संगीत, मारधाड़, हास्य, स्नेह, प्यार, ख़ुशी-गम, विरह एवं उच्च तकनीकं से सजी-धजी राजकुमार आर.पाण्डेय की फिल्म ‘नगीना’ रिलीज़ होने जा रही है जिसमे मन्टुलाल नजर आएँगे.

‘नगीना’ के बाद निर्माता धीरेन्द्र चौबे की खूबसूरत एवं महत्वाकांक्षी फिल्म ‘छोरा गंगा किनारे वाला’ फिल्म में एक चुनौतीपूर्ण जबरदस्त भूमिका में भी मंटूलाल दर्शको के बीच अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएँगे.

मंटूलाल को हाल ही में युवा डायनामिक निर्देशक प्रशांत जी एवं युवा कहानीकार कुंदन शुक्ला ने रवि किशन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाली महत्वकांक्षी भोजपुरी फिल्म ‘पंडित जी बताई ना बियाह कब होई 2’ में मुंशी ईमान सिंह की एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए भी मंटूलाल को अनुबंधित किया है. इस फिल्म की मुख्य भूमिका में सुपर स्टार रवि किशन हैं.


(संजय भूषण पटियाला)

Loading

Scroll Up