भोजपुरी फिल्म दिल्लगी की शूटिंग शुरू

DharmeshMishra-Dillagi
सुपर हिट फिल्म एक लैला तीन छैला से दर्शकों के चेहते बने धर्मेश मिश्रा शीघ्र ही कई भोजपुरी फिल्मों के जरिये अपने चाहने वालों से रूबरू होने वाले हैं. वे इस समय भोजपुरी फिल्म दिल्लगी की शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ में भोजपुरी की लाडली व राजस्थानी क्वीन नेहा श्री अपनी चंचल व रोमांटिक अदाकरी से सिनेप्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं. जिया उपाध्याय इस फिल्म से एक अलग पहचान बनायेंगी. यह फिल्म दर्शकों को खूब मनोरंजन करने वाली है.

अहमद मार्केटिंग एवं इन्फिनिटी एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म दिल्लगी की शूटिंग इन दिनों महाराष्ट्र के शाहपुर गॉंव के कई रमणीय स्थलों पर की जा रही है. इस फिल्म का निर्माण साउंड स्टेशन द्वारा किया जा रहा है. फिल्म निर्देशक राम यादव द्वारा निर्देशित की जा रही है यह फिल्म.

फिल्म की निर्मात्री दीपा यादव हैं. सह निर्माता अशोक दर्जी, तौफ़ीक़ भोजपुरिया हैं. फिल्म की लेखिका प्रिया सिंह हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार धर्मेश मिश्रा, नेहा श्री, जिया उपाध्याय, राजेश सिंह आदि हैं.


(रामचन्द्र यादव)

Loading

Scroll Up