भोजपुरी सिनेजगत की नयी पीढ़ी का नया सितारा राकेश मिश्रा अब नया नहीं बल्कि सभी का प्रिय चहेता नाम बन गया है. खाँटी भोजपुरी लोक गायिकी में अलग मुकाम बना चुके राकेश मिश्रा ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ’प्रेम दीवानी’ से ही दर्शकों को दीवाना बना लिया. दूसरी भोजपुरी फिल्म ’जब प्यार किया तो डरना क्या’ के बाद ’दीवानगी हद से’ और ’एक लैला तीन छैला’ से स्टारडम हासिल कर लिए हैं. राकेश मिश्रा की अभिनय प्रतिभा को देखकर दर्शक ही नहीं भोजपुरी सिने जगत से जुड़े हुए लोग भी इनके स्टारडम कायल हो गए हैं.
(रामचंद्र यादव)