२६ जून से बिहार में प्रदर्शित दिवाना २ का शानदार स्वागत

diwana2-poster
जाने माने निर्माता निर्देशक रमाकांत प्रसाद की नयी भोजपुरी फिल्म दिवाना टू का का शानदार प्रदर्शन २६ जून से बिहार और झारखंड के साथ साथ नेपाल में भी शुरु हुआ और दर्शकों ने फिल्म का शानदार स्वागत किया.

वर्ष २००९ की सबसे कामयाब भोजपुरी फिल्म दिवाना के सिक्वल दिवाना टू का निर्माण आदिशक्ती इंटरटेनमेंट और नवेव्यू मल्टी मिडिया द्वारा प्रस्तुत तथा श्रीमति चंद्रावती फिल्म प्रोडक्शन तथा इंदिरा फिल्म इंटरनेशनल के सहयोग से कुमारी माई मूवीज के बैनर तले किया गया है. दिवाना टू का निर्माण निर्माता रमाकांत प्रसाद, ब्रिजेश जे.सिंह और संजय सिंह राजपूत ने किया जबकि निर्देशक हैं खुद रमाकांत प्रसाद. फिल्म के लेखक हैं संतोष मिश्रा. दिवाना टू का संगीत दिया है राजेश रजनीश ने. गीत लिखा है प्यारेलाल कवि जी, रमाकांत प्रसाद ,विनोद व्यास और पवन पांडे ने. फिल्म के एडिटर हैं सुभाष देव कोटा जबकि डीओपी हैं श्यामल चक्रवर्ती.

इस फिल्म में एक से बढ़कर एक लॉजवाब नृत्य के नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे और ज्ञान सिंह. जबरदस्त मारधाड़ से भरी इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं चंद्रा पंत.

इस फिल्म में रिश्व कश्यप (गोलू) के साथ साथ नयी खोज जायेफ खान. शिखा मिश्रा, अजय दिक्षित, पूनम दुबे, अयाज खान, परदेशी ,सुशमा अधिकारी, जाकिर हुसैन, शबनम,संजय कुमार और लोटा टिक्कू की मुख्य भुमिका है.


(शशिकांत सिंह)

Loading

Scroll Up