फिल्म ‘इश्क दीवाना’ के लिए नयी अभिनेत्री की तलाश

ishq_deewana_poster
एमआरपी ग्रुप प्रस्तुत फिल्म ‘इश्क दीवाना’ के लिए निर्माता नयी अभिनेत्री तलाश रहे हैं.

भोजपुरी के एक्शन अभिनेता अभिनेता मनोज आर॰ पाण्डेय के समानान्तर एक नये चहेरे को उतारने का फैसला निर्माता व निर्देशक ने मिलकर लिया है. निर्माता चाहते हैं कि इस फिल्म में एक ऐसा चेहरा भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को दें जो उनके लिए नया हो, और यही कहानी की मांग भी है. इसलिए नयी अभिनेत्री मनोज आर0 पाण्डेय के सहयोगी कलाकार अदाकारा के रूप में उतारने का फैसला लिया गया है.

इसके लिए बहुत जल्द बिहार और यूपी के प्रमुख शहरों में आॅडिशन के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जायेगा.

इस फिल्म के निर्माता दीपक आर पाण्डेय व आशीष झा हैं.


(संकेत जे सिंह)

Loading

Scroll Up