(यू ए) सर्टिफिकेट प्राप्त एस एस फिल्म फैक्ट्री की दूसरी प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म – ’विजयपथ – एगो जंग’ बिहार में सफलता के साथ 4थे सप्ताह में भी दर्शकों का मिल रहा है प्यार. यह फिल्म जहां भी प्रदर्शित की गई है दर्शक बड़े उत्साह से भीड़ के साथ देख रहे हैं. फिल्म की निर्मात्री – ’शाहजहान शेख’द्वारा निर्मित यह फिल्म पूरी तरह से ऐक्शन धमाका के साथ पूरी तरह से मनोरंजक है. नवोदित अभिनेता मिस्टर बिहार आदित्य मोहन का इंस्पेक्टर लुक बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ में विजय वर्मा, अर्चना सिंह, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और संजय पाण्डेय सहित सभी कलाकारों का अभिनय को भी बहुत सराहा जा रहा है.
(रामचंद्र यादव)