‘यू’ सर्टिफिकेट प्राप्त महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ ने शानदार सफलता के साथ 75 दिन पूरा कर लिया है. मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी महिला दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी यह फिल्म अपने पहले सप्ताह से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक आने को विवश कर दे रही है. बिना किसी द्विअर्थी संवाद और बिना आयटम नंबर के इस फिल्म ने सफलता का मिशाल कायम किया है और दिखा दिया है कि अच्छे फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों की कमी नहीं है.
गौरतलब है कि 11 जुलाई से बिहार के सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने प्रदर्शन का 75वाँ दिन पूरा कर के 100वें दिन की तरफ कदम बढ़ा दिया है. बहुत दिनो बाद किसी भोजपुरी फिल्म को एसी सफलता मिली है.
राजस्थानी सुपरस्टार अभिनेत्री नेहा श्री और भोजपुरी गायक अभिनेता अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू की मुख्य जोड़ी वाली इस फिल्म के निर्माता हैं हलचल सिंह और निर्देशक ओमप्रकाश यादव.
(रामचंद्र यादव)