भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी शानदार पारी खेलते हुये नये नये आये खलनायक नीरज यादव अहिरा ने अपनी दुसरी भोजपुरी फिल्म ‘हथकड़ी’ में भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. नीरज यादव अहिरा इस फिल्म में एक भ्रष्ट राजनेता की भुमिका में हैं जिसके संबंध देश के दुश्मन आतंकवादियों के साथ साथ बिहार के माफियाओें के साथ भी हैं.
नीरज यादव अहिरा ने इस फिल्म के पहले एक और सुपर हिट फिल्म दी थी जिसका नाम था ‘प्रतिघात’. इस फिल्म में नीरज यादव पर्दे पर आते हैं तो जलजला ला देते हैं. इसी तरह रवि सिन्हा निर्देशित ‘हथकड़ी’ में नीरज यादव दुसरे तमाम खलनायकों की मौजूदगी में भी अपना अलग रंग दिखाते हैं और दर्शकों के रोगंटे खड़े कर देते हैं.
मूल रुप से गोरखपुर के रहने वाले नीरज यादव अहिरा कहते हैं कि उन्हें अपने पर भरोसा था और सफलता हासिल कर के दिखा दी है उन्होंने.
जाने माने निर्देशक रवि सिंहा की जे.आर. फिल्म्स कंबाईन्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘हथकड़ी’ में भोजपुरी के दो दो सुपर स्टारों, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव, की जोड़ी हैं. निर्मात्री हैं रेखा सिंहा.
दर्शक फिल्म देखकर लौटते समय नीरज यादव के किरदार के दिवाने बनकर लौट रहे हैं.
(शशिकांत सिंह)