सीमा सिंह को मिला आइटम क्वीन का ताज अब खतरे में नज़र आने लगा है ..क्यूंकि अब सभी आइटम गर्ल्स की छुट्टी करने आ गई है गबरू बाई !

इनके साइज पर मत जाइए. ये बाई अपनी अदाओं से सबकी छुट्टी कर सकती है. गबरू बाई का दावा है कि पर्दे पर उनके जोशीले-भड़कीले आइटम को देखकर हर किसी की जबान पर अब सिर्फ उनका ही नाम होगा. अब आइये जरा इन मोहतरमा का परिचय तो करा दें. ये गबरू बाई और कोई नहीं बल्कि अपने के. के. गोस्वामी हैं जो डाइरेक्टर संगीत कुमार की फिल्म “बियाह कइल जरूरी बा का” में आइटम गर्ल के रूप में रानी चटर्जी के साथ थिरकते नज़र आयेंगे. साथ ही आप विराज भट्ट को गबरू बाई की अदाओं पर कुर्बान होते देख पायेंगे.

के. के. अपने करियर में पहली बार इस गेट-अप में नज़र आयेंगे. बकौल के.के उन्हें इस गाने में काफी मज़ा आया. उन्हें उम्मीद है कि दर्शकों को भी उनका ये नया रूप पसंद आएगा. अब देखना ये है कि के.के. इस फिल्म में गबरू बाई बनकर किस-किस की नींद उड़ाते हैं !


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

 318 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: