सोलह सिंगरों से लैस सर पर मटकी उठाये इस चतुर नार को देख चौंक गए क्या ? नार बने ये नर हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के असली सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, जो दीपक सावंत और अभिषेक चड्ढ़ा की फिल्म ‘गंगादेवी’ में अपने हुस्न के जलवे दिखाते नज़र आयेंगे. नर होकर नारी का स्वांग भरना भोजपुरी सिनेमा के लिए भले ही नयी बात हो, लेकिन बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान और गोविंदा तक ये कारनामे कर चुके हैं. अब दिनेशलाल यादव भी इन सितारों की फहरिस्त में शामिल हो चुके हैं. ‘गंगादेवी’ दिनेशलाल यादव और पाखी हेगड़े की कामयाब जोड़ी को बिल्कुल नए अंदाज़ में दर्शकों से रु-ब-रु करवाएगी. फिल्म में दिनेश जहाँ एक दबंग किस्म के शख्स के रोल में हैं, वहीं पाखी हेगड़े अपनी इमेज से अलग भारतीय नारी के संस्कारों का प्रतिनिधित्व करती नज़र आएँगी. नारी शक्ति की महिमा मंडित करनेवाली ये फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नयी परम्परा का आगाज़ करेगी इसमें कोई शक नहीं.


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

Loading

By Editor

%d bloggers like this: