भोजपुरी फिल्मों के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ अब कैदी की भूमिका में नजर आएंगे. निरहुआ शिव फिल्म्स के बैनर तले बन रही सुपरहिट निर्देशक रामाकांत प्रसाद की फिल्म ‘खून पसीना’ में कैदी की भूमिका में नजर आएंगे. निरहुआ इस फिल्म में एक साजिश का शिकार हो कर जेल में चले जाते है. फिर वे खुद को कैसे बेगुनाह साबित करते हैै, यह फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में निरहुआ की नायिका हैं पाखी हेगड़े. फिल्म का निर्माण बालाभाई ने किया है. फिल्म में निरहुआ खून के रास्ते पर चलने वाले युवक की भूमिका में है जो फिल्म में बार-बार यह संवाद बोलते हैं की ‘मंजिल पाने के लिए खून बहाना पड़ता है.’ ‘खून पसीना’ में गीत है अशोक कुमार दीप, विनय बिहारी का वही संगीत है अशोक कुमार दीप का.


(स्रोत – प्रशांत निशांत)

 333 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: