– प्रशांत निशांत

भोजपुरी फिल्मों के स्टार कॉमेडियन मनोज टाईगर का नया अवतार मिथिला टॉकिज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “डकैत” में देखने को मिलेगा. निर्माता मनोज चौधरी व लेखक-निर्देशक रविभूषण की इस फिल्म में मनोज अपने चिर-परिचित कॉमेडी से विपरीत निगेटिव किरदार में दिखेंगें. इस फिल्म में मनोज टाईगर एक कमीना पुलिस इंस्पेक्टर धुंरधर चौबे की भूमिका में है जो गाँव के ठाकुरों के साथ मिलकर भोले भाले पवन सिंह पर जुल्म कर के उसे “डकैत” बनने पर मजबूर करता है. इस फिल्म में मनोज टाईगर कई गानों पर ठुमके लगाते दिखेंगें वही प्रतिभा पाण्डेय से झूठा इश्क फरमाते भी दिखेंगें.

फिल्म में पवन सिंह ‘डकैत’ की केन्द्रीय भूमिका में हैं. फिल्म में हॉट गर्ल मोनालिसा, चाँदनी चोपड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, सोम भूषण, मनीष चतुर्वेदी, आनंद मोहन, विजया, संजय वर्मा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं. फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान और छायांकन मनीष व्यास का है.

 396 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: