भोजपुरी फिल्मों की नं॰-1 अदाकारा पाखी हेगड़े ने छठे भोजपुरी फिल्म अवाडर््स का बहिष्कार कर दिया जबकी पाखी को इस अवार्ड में परफार्म भी करना था और वे खास इसी अवार्ड में भाग लेने मैंगलोर से शुटिंग छोड़कर आई थी. इस आयोजन में पाखी निरहुआ के साथ परफार्म करने वाली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के आयोजकों ने पाखी के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया. जिससे पाखी झल्लाकर आयोजन बीच में ही छोड़कर चलती बनी.
(स्रोत – प्रशांत निशांत)