मानना पड़ेगा रिंकू घोष को। एक तरफ जहां सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए मुंबई में रहकर मुंबई के सिनेमाघरों में आने का टाईम नहीं निकाल पा रहे हैं वहीं रिंकू घोष अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार जाने से भी पीछे नहीं हटतीं। रिंकू घोष अपनी फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को प्रमोट करने के लिए पूर्वांचल के वाराणसी और गोरखपुर गयीं। वाराणसी मे रिंकू घोष ने आनंद मंदिर सिनेमाघर में बैठकर दर्शकों के साथ फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का आनंद उठाया। अपने बीच अपनी चहेती अभिनेत्री रिंकू घोष को देखकर दर्शक फूले नहीं समा रहे थे। खचाखच मेरे सिनेमाघर में दर्शकों के बीच पिछली सीट पर बैठकर फिल्म देख रही रिंकू घोष जब बाहर निकलीं तो दर्शकों के हुजूम ने उन्हें घेर लिया। किसी ने ऑटोग्राफ लिया तो किसी ने उनके साथ तस्वीर निकलवाई। भीड़ का आलम यह था कि आनंद मंदिर सिनेमाघर के सामने तेलियाबाग रोड पर जाम लग गया। इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का निर्माण डा. विजाहत करीम तथा सुरोहिता करीम ने किया है जबकि निर्देशक हैं एम.आई.राज। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रिंकू घोष के अलावा सुशील सिंह, मनोज टाईगर, मोहित घई, राजीव दिनकर, महेश राजा, हितेन्द्र पांडे, प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के गीत नफीस आलम, एस.के. चौहान, फणिन्द्र राव, संतोष पुरी, श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है सतीश अजय, राम प्रवेश और अमरेश झा ने। फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को कैमरे में क़ैद किया है आकाश दीप ने। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में राम शेट्टी ने एक्शन दिया है।


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

 544 total views,  5 views today

By Editor

%d bloggers like this: