हिंदी फिल्मो में आपने एक राजकुमार और बंजारन लड़की की प्रेमकहानी तो कई बार देखी होगी पर अब भोजपुरी में भी ऐसी प्रेमकहानी पर फिल्म बनने जा रही है जिसमे ठाकुर और बंजारन की प्रेमकहानी को आधार बनाया गया है. निर्माता सुधांशु शर्मा की प्रोडक्शन नंबर वन में बंजारन की भूमिका निभाई है सिंगर से एक्टर बनी राजपूत अनुराधा सिंह ने. अनुराधा इससे पहले ‘प्यार के बंधन ना टूटे मितवा’ और ‘जालिम ज़माना’ में भी अपने अभिनय का जादू दिखा चुकी हैं. बंजारन की प्रेम कहानी पर बन रही इस फिल्म में बंजारन अनुराधा के अपोजिट हीरो हैं निर्माता सुधांशु और सेकण्ड लीड रोल में हैं रितिका शर्मा. तो अब भोजपुरिया दर्शकों को इंतज़ार रहेगा बंजारन बनी अनुराधा के नए जलवे देखने का ….


(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)

 662 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: