बिहार में शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही फिल्म बूटन का अब 16 दिसंबर के बदले 6 जनवरी से होगा. कारण यह है कि उत्तर प्रदेश तथा बिहार में कड़ाके की सर्दी व कोहरे का असर बहुत ही ज्यादा है. ऐसे में कोई निर्माता नहीं चाहेगा कि उसकी फिल्म को आधे अधूरे दर्शक ही देख पायें. फिल्म को तभी अच्छा प्रतिसाद मिल पाता है जब उसे सभी भोजपुरिया सिने प्रेमी देख पायेंगे.
इस फिल्म की निर्मात्री रीना एस. पासी हैं. लेखक, निर्देशक व सिने मैटोग्राफर एस. कुमार के अनुसार बूटन एक ऐसे नवयुवक की कहानी है जो हमेशा मजलूमों का साथ देता है और मुजरिमों को अपने ’दुखहरन’ (लाठी) से सबक सिखाता है.
इस फिल्म में पहली बार प्रसिद्ध लोकगीत गायक ‘बिरहा सम्राट’ ओम प्रकाश सिंह यादव बतौर नायक खाँटी भोजपुरिया अंदाज में हाथ में लाठी लिए एक्शन व रोमांस करते तथा भोजपुरिया जवान की असली पहचान बताते हुए नजर आयेंगे. बिरहा गायक व नायक ओम प्रकाशसिंह यादव का कहना है कि फिल्म ‘बूटन’ भोजपुरी सिनेमा की जो छवि आज आम लोगों के जेहन में घर कर गयी है उसे बदलने का काम करेगी.
(स्रोत – रामचन्द्र कुन्दन)
246 total views, 2 views today