भोजपुरी फिल्मों के दो दिग्गज फिल्मकार केवलकृष्ण और वितरक संजय पंजियार ने अब लंबी पारी खोलने की तैयारी की है. जी हां, बिहार के माने वितरक संयज पंजियार तथा फिल्मकार केवलकृष्ण ने भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘राजा जी’ के जरिये हाथ मिलाया है. ‘राजा जी’ का निर्माण रेणू के. सेठ ने किया है जबकि निर्देशक हैं रवि एच. कश्यप. गीतकार हैं संजय पाठक और गिरीश ओझा पप्पू. इस फिल्म का संगीत दिया है ओम प्रकाश पाठक ने. फिल्म की कथा सुदीप जोशी ने तैयार किया है जबकि एक से बढ़कर एक संवाद लिखा है खुद रवि एच. कश्यप ने. खूबसूरत लोकेशनों पर शूट हुई फिल्म ‘राजा जी’ को कैमरे में क़ैद किया है अशोक चक्रवर्ती ने. जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में फाईट मास्टर हैं रियाज सुल्तान. रूट्स इन ईस्ट बैनर तले बनी इस फिल्म ‘राजा जी’ की पटकथा तैयार किया है केवलकृष्ण ने.

इस फिल्म को लेकर निर्देशक रवि एच. कश्यप साफ कहते हैं कि ‘राजा जी’ वर्ष 2012 की सबसे बड़ी सफल फिल्म होगी. वहीं फिल्म के नायक एक्शन मास्टर मनोज पांडे का भी दावा है कि इस फिल्म के लिए निर्देशक रवि कश्यप ने उनसे जबरदस्त मेहनत करायी. इस फिल्म की सफलता को लेकर मनोज पांडे ही नहीं बल्कि फिल्म ‘राजा जी’ की पूरी टीम ही आशान्वित है. मनोज पांडे कहते हैं आज भी मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भोजपुरी में आज तक ऐसी फिल्म नहीं बनी है.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

 246 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: