– संजय भूषण पटियाला


अयान फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “हार ना पाई प्यार हमार” की अस्सी प्रतिशत शूटिंग समाप्त हो गयी है. इस फिल्म की अगली शूटिंग शीघ्र ही मुंबई में की जायेगी. यह फिल्म पूरी तरह एक्शन एवं रोमांस से भरपूर है. रॉबिन खान का यह दूसरी फिल्म है . इसके पूर्व उन्होंने निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री की फिल्म कुसूर की थी जिसका रिस्पांस काफी अच्छा रहा है. इस बार विराज भटट के साथ “हार ना पाई प्यार हमार” में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं.
निर्माता इरफान खान, निर्देशक सचिन यादव ,लेखक मल्लिक गीत प्यारे लाल यादव एवं मुन्ना दूबे. संगीत के रत्नेश, फाईट बूटा सिंह, छायांकन जगवींदर हुन्डा, नृत्य संतोष कुमार एवं पी. आर. ओ संजय भूषण पटियाला है.
मुख्य कलाकार – विराज भटट, रॉबिन खान, कल्पना शाह, काजल रेघवानी, प्रिया शर्मा, संजय पाण्डेय, अयाज खान , शमीर शेख, कृष्णा पाण्डेय, सीमा सिंह एवं दीपक भाटिया है.

 308 total views,  2 views today

By Editor

%d bloggers like this: