भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद इतने विनम्र हैं कि दुश्मन उन्होंने पाले नहीं हैं और दोस्त तो वे किसी को भी बना लेते हैं. उनके इसी विनम्र स्वभाव को देखते हुए जलाराम प्रोडक्शन ने अपनी तीसरी फिल्म के लिए भी विनय आंनद को बतौर नायक साईन किया है. जलाराम प्रोडक्शन इस समय विनय आनंद को लेकर एक्शन पैक्ड फिल्म ‘काली’ का निर्माण कर रही है जबकि इसी कंपनी की फिल्म ‘धमाल कईला राजा जी’ में भी विनय आनंद अपना जलवा दिखाने वाले हैं. अब विनय आनंद जलाराम प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म ‘दुश्मन दोस्त’ में भी बतौर मुख्य नायक नजर आयेंगे. ‘दुश्मन दोस्त’ में विनय आनंद की नायिका हैं तुलिप सिंह. इस बैनर की तीनों फिल्मों को लेकर विनय आनंद काफी उत्साह में हैं. वे कहते हैं कमाल की फिल्म है ‘काली’ जिसमें मेरे कई लुक लोगों को नजर आयेंगे. इस फिल्म को लेकर विनय आनंद काफी उत्साह में हैं. वे कहते हैं आज तक मैंने इतनी जबरदस्त एक्शन वाली फिल्म नहीं की है. कमाल की फिल्म बनी है ‘काली’. वैसे आपको बता दूं कि जल्द ही विनय आनंद की एक से बढ़कर एक एक्शन पैक्ड फिल्म दर्शकों के सामने होगी जिसमें ‘हमरा नामे जिला हिलेला’, ‘एलान-ए-जंग’ और ‘कजरा मोहब्बत वाला’ प्रमुख हैं. ‘कजरा मोहब्बत वाला’ का निर्माण निर्माता हरीश जायसवाल और प्रमोद शास्त्री ने किया है जबकि इस फिल्म के निर्देशक हैं श्रीधर शेट्टी. पूरी तरह रोमांटिक थ्रिलर और एक्शन से भरी ‘कजरा मोहब्बत वाला’ में विनय आनंद की नायिका हैं प्रतिभा पांडे. इस फिल्म में कुनाल सिंह पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे. ‘कजरा मोहब्बत वाला’ को लेकर विनय आनंद काफी खुश हैं. वे कहते हैं-कमाल की फिल्म बनाया है निर्माता हरीश जायसवाल और प्रमोद शास्त्री ने. पी.जे. फिल्म्स प्रोडक्शन एण्ड हरीश टेलीफिल्म के बैनर तले बनी रही ‘कजरा मोहब्बत वाला’ के मुख्य कलाकार है-विनय आनंद, धीरज पंडित, प्रतिभा पाण्डे, मनोज टाइगर, अनिल यादव और कुनाल सिंह साथ में विश्वजीत चटर्जी.


(स्रोत – शशिकान्त सिंह, रंजन सिन्हा)

 443 total views,  7 views today

By Editor

%d bloggers like this: