– शशिकांत सिंह
भोजपुरी सिनेमा के ‘प्राण’ संजय पांडे का नया लुक किसी को भी डरा सकता है. संजय पांडे का यह नया लुक आपको देखने का मिलेगा फिल्म ‘दिल तऽ पागल होला’ में. इस फिल्म की शूटिंग के दो घंटे पहले संजय पांडे को मेकअप करना पड़ता था. ‘दिल तऽ पागल होला’ की शूटिंग गुजरात के राज पिपला में की गयी है. यह फिल्म पूरी तरह एक्शन एवं रोमांस पर आधारित है.
दो खलनायकों, संजय पाण्डेय एवं दीपक भाटिया, का जबरदस्त भिड़ंत होगा इस फिल्म में. मुख्य कलाकार विराज भट्ट, प्रिया शर्मा, संजय पाण्डेय, दीपक भाटिया, गोपाल राय, पवन मिश्रा, सी.पी. भट्ट, आलोक यादव, दवे सिंह, बाल गोविंद, सुमन झा, हरिशरण, सपना, सीमा सिंह, प्रीति सिंह, अक्षरा चौधरी इत्यादि. माना जा रहा है कि यह फिल्म संजय पाडे के कैरियर को और ऊंचाई देगी. आपको बता दूं कि संजय पांडे इन दिनों लगभग हर बैनर की फिल्म में मुख्य खलनायक के रूप में नजर आ रहे हैं. हिट पर हिट फिल्में देने में माहिर संजय पांडे अपने सरल व्यवहार के कारण भी जाने जाते हैं तभी तो आज वे इतने कम समय में नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं.
274 total views, 2 views today