भोजवुड की नयी सनसनी मोनिका बत्रा अब अपने हुश्न का जादू बिखेरेंगी त्रिलोक चित्र मंदिर के बैनर तले बनने जा रही फिल्म ‘ सईयाँ अरब गईले ना ‘ में. फिल्म के निर्माता हैं अजित श्रीवास्तव और उसे निर्देशित करेंगे यशवंत सिंह ‘यश’. फिल्म में मोनिका की जोड़ी अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ बनी है. ‘सईयाँ अरब गईले ना’ के सहयोगी कलाकार हैं – संजय पाण्डेय और अयाज खान , जबकि आइटम डांस है डांसिंग क्वीन सीमा सिंह का. फिल्म के लेखक हैं शंकर सैदपुरी और गीतों को धुनों से सजायेंगे संगीतकार गुनवंत सेन. फिल्म के निर्देशक यशवंत सिंह के मुताबिक ‘ सईयाँ अरब गईले ना’ एक ऐसी त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी है.
फिल्म फरवरी के पहले सप्ताह में फ्लोर पर जाएगी.
(स्रोत – स्पेस क्रिएटिव मीडिया)
261 total views, 2 views today