– शशिकांत सिंह
भोजपुरी और हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता सिकन्दर खान के घर डबल लक्ष्मी आई है. सिकन्दर खान की पत्नी जन्नत ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है. इन दोनों बच्चियों के बाप बनते ही सिकन्दर खान फूले नहीं समा रहे हैं. वे कहते हैं मेरे लिए ये दोनों लक्ष्मियां निश्चित ही खुशी लेकर आई हैं. सिकन्दर खान की पत्नी जन्नत खान पहले मिस बिहार रह चुकी हैं. उन्होंने मुम्बई के अंधेरी स्थित अम्बोली के मदर केयर हॉस्पिटल में डॉ. जयेश शाह की देखरेख में दोनों बच्चियों को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
अभिनेता सिकंदर खान ने अब तक ‘होश’, ‘दुकान’, ‘सिंदूर की सौगंध’, ‘ज्वाला डाकू’, ‘क़ैदी’, ‘गुरु महागुरु’, ‘क़ोहराम’, ‘मेरी अदालत’, ‘मेंहदी’ तथा ‘भारत भाग्य विधाता’ जैसी चर्चित हिन्दी फिल्मों के अलावा भोजपुरी की सुपर डुपर हिट फिल्में ‘पूरब पश्चिम’, ‘तू हमार हऊ’, ‘पांडव’, ‘बिहारी माफिया’, ‘हम हई मुन्ना भईया’ आदि में अपनी जबरदस्त भूमिका से लोगों का दिल जीता है. सिकन्दर खान और जन्नत को दोहरी लक्ष्मी आने की खुशी में हिन्दी और भोजपुरी वर्ल्ड ने बधाई दी है.
261 total views, 2 views today